चुनिंदा स्कोडा ऑटो इंडिया डीलरशिप्स साल के आख़िरी महीने में ढेरों डिस्काउंट्स ऑफ़र कर रहे हैं। ये छूट नकद डिस्काउंट्स, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट्स और लॉयलिटी बोनस के रूप में उपलब्ध हैं। ऑक्टाविया और सुपर्ब पर किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा रही है।
स्कोडा कारॉक पर 30,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 35,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 35,000 रुपए का लॉयलिटी बोनस दिया जा रहा है। रैपिड के एम्बिशन व स्टाइल वेरीएंट्स पर 50,000 रुपए की नकद छूट, 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफ़र किया जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में इस सिडैन के राइडर वेरीएंट को बंद कर दिया है।
स्कोडा एक प्रॉडक्ट पर काम भी कर रही है, जिसे वे अगले साल लॉन्च करने वाले हैं। फ़रवरी 2021 में द विज़न इन एसयूवी कवर ब्रेक कर सकती है, वहीं साल के दूसरे तिमाही में ऑक्टाविया का चौथा जनरेशन पेश किया जा सकता है। ब्रैंड साल 2021 की शुरुआत में कोडिएक पेट्रोल को भी बाज़ार में उतार सकती है।