- इसमें होगा ग्लॉस ब्लैक इन्सर्ट्स के साथ इक्सटीरियर पेंट
- आने फ़ेस्टिव सीज़न में हो सकती है लॉन्च
स्कोडा ऑटो रैपिड के स्पेशल मैट इडिशन को पेश करने की तैयारी में है। इससे जुड़ी जानकारी वेबसाइट पर लीक हुई है। यह नई मिड-साइज़ सिडैन डी-क्रोम ट्रीटमेंट व ब्लैक एक्सेंट्स के साथ नए मैट पेंट में नज़र आएगी।
इस मैट इडिशन में ब्लैक पार्ट्स देखने को मिलेंगे, जिसके अंतर्गत ट्रंक स्पॉयलर पर ग्लॉस ब्लैक इन्सर्ट्स, साइड स्कर्ट्स, ओआरवीएम्स, आगे स्पॉयलर और पीछे डिफ़्यूज़र शामिल होंगे। साथ ही आगे के ग्रिल पर क्रोम बॉर्डर भी ऑल-ब्लैक लुक में नज़र आएगा। रैपिड मैट इडिशन को मैट ग्रे के इक्सटीरियर रंग और ग्लॉस ब्लैक फ़िनिश के साथ 16-इंच के अलॉय वील्स में मौजूद होगी।
इसके अंदर नए ब्लैक अलकैंट्रा सीट कवर्स, ग्रे इंटीरियर्स और फ़्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील के नए फ़ीचर्स में नज़र आएगी।
इसमें 1.0-लीटर का टीएसआई इंजन होगा, जो 109bhp का पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही इसमें छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन को जोड़ा जाएगा। उम्मीद है, कि यह नई मैट इडिशन, स्टैंडर्ड वर्ज़न से 20,000 रुपए से 30,000 रुपए तक महंगी हो सकती है।
इसके अलावा जानकारी मिली है, कि नई मिड साइज़ सिडैन पर जल्द काम शुरू कर सकती है, जिससे साल के अंत तक पर्दा उठाया जा सकता है। ‘एएनबी’ कोडनाम की यह सिडैन MQB A0 IN प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होगी, जो मौजूदा-जनरेशन रैपिड के साथ क़दम रख सकती है।
अनुवाद- धीरज गिरी