- रैपिड अब सिर्फ़ मैट इडिशन में उपलब्ध
- अगले महीने रैपिड की जगह लेगी स्लाविया
नवंबर 2021 में स्कोडा ऑटो ने रैपिड के प्रोडक्शन को बंद कर दिया था। अब कंपनी ने रैपिड को वेबसाइट से हटा दिया है। रैपिड का सिर्फ़ मैट इडिशन ही बाज़ार में उपलब्ध है, जिसे कुछ महीने पहले 11.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की क़ीमत पर लॉन्च किया गया था। यह मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है।
स्कोडा रैपिड की जगह अगले महीने लॉन्च होने वाली स्लाविया लेगी। स्लाविया MQB A0 IN प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है, जिसका वीलबेस 2,651mm है। इस सिडैन में एलईडी हेडलैम्प्स, 16-इंच अलॉय वील्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ़, आगे वेंटिलेटेड सीट्स, 10-इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, आठ-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग्स, वायरलेस स्मार्टफ़ोन चार्ज़र और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स जैसे फ़ीचर्स नज़र आएंगे।
रैपिड मैट में 1.0-लीटर का टीएसआई इंजन है, जो 109bhp का पावर और 175Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसमें छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन को जोड़ा गया है। वहीं स्लाविया मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन के साथ 1.0-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन में ऑफ़र की जाएगी।