- बेस वरीएंट की क़ीमत में हुई 30,000 रुपए की वृद्धि
- टॉप वेरीएंट की क़ीमत में 20,000 रुपए का इज़ाफ़ा
स्कोडा ने पिछले महीने अपनी आॉफ़िशियल वेबसाइट से रैपिड की बेस राइडर वेरीएंट को हटा दिया था औरकंपनी द्वारा राइडर प्लस, एम्बिशन, ओनिक्स, स्टाइल और मॉन्टे कार्लो ट्रिम्स को ऑफ़र किया जा रहा था। अब कंपनी एक बार फिर राइडर वेरीएंट को 7.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की क़ीमत पर मार्केट में उतारने जा रही है, जो पुरानी क़ीमत की तुलना में 30,000 रुपए अधिक है।
फ़ोक्सवेगन वेन्टो, हृयूंडे वर्ना, मारुति सुज़ुकी सियाज़ और हौंडा सिटी के मुक़ाबले राइडर सबसे सस्ती सिडैन गाड़ी है। इसमें टिल्ट व टेलिस्कोपिक एड्जस्टेबल स्टीयरिंग वील, चारों पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, पीछे एयरकॉन वेन्ट्स, इलेक्ट्रिकली संचालित होने वाले ओआरवीएम्स और पीछे पार्किंग सेंसर जैसे फ़ीचर्स ऑफ़र किए जा रहे हैं।
राइडर प्लस की क़ीमत में भी 20,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। क़ीमत के बढ़ने से अब राइडर प्लस के मैनुअल वेरीएंट की क़ीमत 8.19 लाख रुपए, वहीं ऑटोमैटिक वेरीएंट की क़ीमत 9.69 लाख रुपए हो गई है। एम्बिशन और ओनिक्स के दाम में भी 20,000 रुपए का इज़ाफ़ा किया गया है।
स्कोडा इस साल के अंत तक कम से कम तीन नए मॉडल को मार्केट में उतारने की योजना बना रही है। इसके अंतर्गत टीएसआई पेट्राल इंजन की स्कोडा ऑक्टाविया और कोडिएक शामिल है। इसके अतिरिक्त कुशाक मार्च 2021 तक भारतीय सड़कों पर दौड़ती नज़र आ सकती है और इसकी टक्कर टाटा हैरियर, हृयूंडे क्रेटा, किया सेल्टोस और एमजी हेक्टर से होगी।