- रैपिड अब भी पांच ट्रिम्स में होगी उपलब्ध
- इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है 1.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन
इस साल मई में स्कोडा ने अपनी 1.5-लीटर डीज़ल और 1.6-लीटर पेट्रोल के स्थान पर नए BS6 नियम के तहत 1.0-लीटर का तीन सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन को लॉन्च किया था। यह कुल छह ट्रिम्स के साथ छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन में ऑफ़र की जा रही थी। वेबसाइट से बेस राइडर वेरीएंट के हट जाने के बाद अब यह सिडैन राइडर प्लस, एम्बिशन, ओनिक्स, स्टाइल और मॉन्टे कार्लो में उपलब्ध होगी।
बेस राइडर वेरीएंट को नए फ़ीचर्स और पार्ट्स के साथ 7.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की क़ीमत पर लॉन्च की गई थी। इसमें टिल्ट और टेलिस्कोपिक एड्जस्टेबल स्टीयरिंग वील, पीछे की तरफ़ पार्किंग सेंसर्स, चारों पावर विंडो, पीछे एसी वेन्ट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एड्जस्ट होने वाले ओआरवीएम्स जैसे फ़ीचर्स मौजूद थे। लेवल टू राइडर प्लस वेरीएंट में ऐप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉइड ऑटो के साथ 6.5-इंच का इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम और क्रोम शेड के विंडो जैसे दो नए फ़ीचर्स का ऑफ़र किया जा रहा है। राइडर प्लस की क़ीमत 7.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जो बेस राइडर वेरीएंट से 50,000 रुपए महंगी है। अब ग्राहकों के पास सिर्फ़ राइडर प्लस वेरीएंट का विकल्प ही उपलब्ध है।
स्कोडा द्वारा इस साल मई में कारॉक के रूप में केवल एक ही गाड़ी लॉन्च की गई है। इस सीबीयू मॉडल के सिर्फ़ 1,000 यूनिट्स ही मौजूद थे। इसके सभी यूनिट्स अक्टूबर महीने तक बेचे जा चुके हैं। साल 2021 में स्कोडा नेक्स्ट-जेन ऑक्टाविया, कोडिएक पेट्रोल और नई मिड-साइज़ एसयूवी के रूप नई गाड़ियां पेश करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी इंडिया 2.0 के अंतर्गत अपने सेल्स और सर्विस को बढ़ाने का काम करेगी। अभी स्कोडा के देशभर के 69 शहरों में 83 शोरूम्स और 58 सर्विस सेंटर हैं।