- वर्ष 2021 के अंत में हो सकती है लॉन्च
भारतीय मार्केट के लिए स्कोडा रैपिड में होने वाले नए अपडेट्स के लिए अभी वक़्त लगेगा, लेकिन इसमें नए अपडेट्स होने के पहले ही फ़ोक्सवेगन और स्कोडा के MQB AO IN प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित नई बड़ी सिडैन गाड़ी साल 2021 में रैपिड की जगह लेने जा रही है।
हाल ही में स्कोडा ऑटो भारत के सेल्स, सर्विस व मार्केटिंग के डायरेक्टर ज़ैक होलिस द्वारा किए गए ट्विट में उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिए हमारे पास नई रैपिड गाड़ी उपलब्ध नहीं है। अगले वर्ष के अंत तक हम MQB AO प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित नई बड़ी सिडैन गाड़ी को लॉन्च करेंगे, जो रैपिड की जगह लेगी। ’’
नई सिडैन में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले टीएसआई पेट्रोल इंजन को ऑफ़र किया जाएगा। बता दें, कि इसमें डीज़ल इंजन मौजूद नहीं होगा। यह अगले साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है। मौजूदा स्कोडा में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन के साथ 1.0-लीटर का टीएसआई इंजन है। हाल ही में इसके बेस राइडर वेरीएंट को ऑफ़िशियल वेबसाइट से हटा दिया गया है। यह अब राइडर प्लस, एम्बिशन, ओनिक्स, स्टाइल और मॉन्टे कार्लो के पांच ट्रिम्स में उपलब्ध है। रैपिड की शुरुआती क़ीमत 7.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
स्कोडा साल 2021 में एसयूवी गाड़ी विज़न-इन कॉन्सेप्ट को लॉन्च कर सकती है। आने वाले महीनों में कंपनी द्वारा इसके ऑफ़िशियल नाम का ख़ुलासा कर दिया जाएगा। विज़न-इन के साथ-साथ BS6 नियम के तहत ऑक्टाविया और कोडिएक भी लॉन्च होती नज़र आएंगी। तब तक के लिए रैपिड अपने मौजूदा डिज़ाइन और इंजन के साथ ही ऑफ़र की जाएगी। अधिक अपडेट्स के लिए कारवाले के साथ बने रहें।